कलयुग में केवल हरि नाम का सुमिरन ही मुक्ति का मार्ग है , पंडित प्रणव महराज जी..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- कटघोरा विकास खंड अंतर्गत भिलाईबाजार के समीप लगे ग्राम अखरापाली के पखनापारा में क्षेत्र एवं ग्राम व परिवार की सुख शांति समृद्धि के लिए त्रिभवन सिंह कंवर व समस्त कंवर परिवार के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 12 नवंबर से भब्य कलश यात्रा के साथ 20 नवम्बर तक कथा का रसपान व्यास श्री प्रणव महराज जी बाहनपाठ रलिया वाले के द्वारा कराया जा रहा है ,प्रणव महराज जी ने कथा के तृतीय दिवस में सृष्टि वर्णन की कथा कपिल उपाख्यान सती चरित्र ध्रुव चरित्र इत्यादि कथा का विस्तार से वर्णन किया,, महाराज जी ने कहा कि कलयुग में अगर भक्तों प्रेम से भगवान का नाम ले तो भगवान का नाम मात्र लेने से ही कलयुग में प्राणी का उद्धार हो जाएगा महाराज जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से श्रीमद् भागवत कथा पर व्याख्यान दिया सभी श्रोतागण बड़े ही उत्साह के साथ श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर रहे हैं प्रतिदिन नित्य निरंतर भीड़ बढ़ती जा रही है बता दे पखना पारा ग्राम भिलाई बाजार से 4 किलोमीटर आगे पूर्व दिशा की ओर स्थित है।