कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- जिले के सबसे बड़े रावण के पुतले के निर्माण को लेकर आखिरकार स्तिथि स्पष्ट हो चुकी है। इस वर्ष 5 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर लाल मैदान दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
दरअसल विगत कई दशक से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम द्वारा लाल मैदान में जिले ही नहीं अपितु प्रदेश भर का सबसे भव्य रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता रहा है,लेकिन गत 3 वर्षो से करोना संकट की वजह से रावण दहन का कार्यक्रम शासन के दिशानिर्देश पर स्थगित कर दिया गया था।
लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत् उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के कार्यपालक निदेशक एस.के कटियार की अध्यक्षता में 100 फिट से भी विशाल रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
जिले के सबसे ऊंचे रावण की कई खासियत है,
ऊंचाई के साथ-साथ तकनीकी रूप से रावण शक्तिशाली और मजबूत होगा। यहां प्लांट के स्कै्रप से पाइप को वेल्डिंग करके एक दूसरे को जोड़ कर बनाया जायेगा गया है। मोटर के चलते ही रावण के सभी 10 सिर चारों ओर तरफ घूमेगा। आंखों पर लाल रंग की लाइट लगाई गई है। दहाडऩे के साथ ही मुंह से तेज धुंआ निकलेगा।
रावण पुतला के निर्माण में अभी से निर्माण समिति का गठन कर दिया गया है,जहा बतौर अध्यक्ष संयत्र प्रमुख एस.के की अगुवाई में कर्मचारियों व अधिकारियों का दल रावण के पुतले को अंतिम रूप देगा।