कबाड़ी ओ के खिलाफ बिलासपुर पुलिस एक्शन में
बिलासपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): बिलासपुर जिले में कबाड़ दुकानों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस ने कबाड़ दुकानों में छापा मारकर 19 आरोपियों से लगभग 17 टन कबाड़ और 10 लाख रुपये जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
पुलिस को चोरी का माल खपाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस अलग-अलग थानों के कबाड़ियों पर निगरानी रख रही थी. इसी कड़ी में आज पुलिस ने सभी निगरानी वाले कबाड़ियों के ठिकानों पर छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है.
इन थाना क्षेत्रों में हुई करवाई
- थाना सिविल लाइन के 6 प्रकरण में 6 आरोपियों से लगभग 11.5 क्विंटल कबाड़ किया जब्त
- थाना चकरभाठा के 5 प्रकरणों में 5 आरोपियों से लगभग 7.4 क्विंटल कबाड़ बरामद किया
- थाना कोतवाली के 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 2.40 क्विंटल कबाड़ मिला
- थाना सिरिगिट्टी के 2 प्रकरण में 2 आरोपियों से 7.5 टन कबाड़ जब्त
- थाना सरकण्डा के 2 प्रकरणों में 2 आरोपियों से 1.1 टन कबाड़ बरामद
- थाना कोटा के 1 प्रकरण में 1 आरोपी से 2 क्विंटल कबाड़ किया बरामद
- थाना तखतपुर में 1 प्रकरण में 1 आरोपी से 14.5 क्विंटल कबाड़ मिला