कटघोरा : होली व शब-ए-बरात पर शांति व्यवस्था बनाने SDM सभागार में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न.. हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी खास नज़र.. शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की लोगों से अपील.

कोरबा/कटघोरा 2 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : होली पर्व शब-ए-बारात व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक गुरुवार को कटघोरा तहसील कार्यालय के एसडीएम सभाकक्ष में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 7 मार्च को शब-ए-बरात का पर्व, होलिका दहन और 30 मार्च को होली व 30 मार्च को रामनवमी पर्व को मिल जुलकर मनाने का निर्णय लिया गया।

कटघोरा अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने कहा कि कटघोरा नगर में सभी धर्माें एवं संप्रदाय का सम्मान करते हुए भाईचारे के साथ सभी धर्माें के पर्वाें और उत्सवों को मनाने की परंपरा रही है। उन्होंने यह परंपरा आगे भी जारी रहने की आशा व्यक्त की। बैठक में पर्व के दौरान आपात सहायता एवं किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए पुलिस सहित नगर पालिक परिषद,अस्पताल, विद्युत मंडल आदि विभागों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।

समिति ने जिले के सभी नागरिकों को जल का अपव्यय रोकने के लिए सूखी होली खेलने, केमिकल युक्त रंगों का उपयोग नहीं करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे एवं हर्षाेल्लास के साथ होली एवं शब-ए-बारात मनाने की अपील की है। हुड़दंगियों, तेज वाहन चलाने वाले तथा धार्मिक पर्वाें की भावना के विपरीत काम करने वाले असामाजिक लोगों के साथ पुलिस को सख्ती से निपटने कहा गया है।

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की खास नज़र.

एसडीएम सभागार में हुए शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले ने कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर को निर्देशित किया की होली पर्व पर हुड़दंगियों पर खास नज़र रखने कहा गया है। तेज़ रफ़्तार बाइकर्स व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने होलिका दहन रात्रि 10 बजे तक तथा होली पर्व, शब-ए-बारात व राम नवमी पर्व को शांति व सौहाद्रपूर्ण मनाने नगरवासियों से अपील की है।

बैठक में कटघोरा अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा कौशल प्रसाद तेंदुलकर, तहसीलदार के के लहरे, कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ शेख इश्तियाक, कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, अशरफ मेमन, मोहम्मद रोशन, अशोक गौराहा, पत्रकार अजय धनोदिया, शशिकांत डिक्ससेना, शारदा पाल, चंद्रकुमार श्रीवास, विकास तिवारी व नगर समस्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।