कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : प्रेम-सौहार्द व भाईचारे के पर्व होली तथा आस्था का पर्व शबे बरात को प्रेम और भाईचारा से मनाने के लिए आज कटघोरा के SDM कार्यालय के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय, नगर पालिका परिषद कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल, कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी, कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन की उपस्थिति में इस बैठक में होली और शब-ए-बरात पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं। यह दोनों पर्व की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है।अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने शांति समिति के सदस्यों से होली और शबे बरात को प्रेम और भाईचारा से मनाने की अपील की .
बहुत ही संजीदगी प्रेम ,भाईचारा के साथ शबे बरात और होली को मनाएं.
नगर पालिका परिषद कटघोरा के अध्यक्ष रतन मित्तल ने सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों तथा होलिका दहन के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई भी पर्व त्यौहार नहीं मनाया गया है, निश्चित रूप से इस बार भीड़ होगी लोगों में उल्लास होगा ऐसी स्थिति में हमें बहुत ही संजीदगी प्रेम ,भाईचारा के साथ शबे बरात और होली को मनाना है. नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल होली का पर्व पूर्ण शांति के साथ मनाने शहर वासियों से अपील की है ही साथ डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है ऐसे में शासन के आदेश का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. श्री मित्तल ने होलिका दहन समिति से आग्रह किया कि वे ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग के लिए अनुविभागीय अधिकारी व कटघोरा थाना में आवेदन देकर अनुमति प्राप्त होने के बाद ही प्रयोग करें।
हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही
कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी ने बताया कि 17 मार्च को होलिका दहन होगी तथा 18 मार्च को होली मनायी जाएगी तथा 18 मार्च को शबे बरात है दोनों की पर्व प्रेम और भाईचारा तथा श्रद्धा के साथ मनाना है. साथ ही साथ यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में हुड़दंग करते पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने निवेदन किया यदि कोई बिना लाइसेंस और हेलमेट के पकड़ा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। नगर में होलिका दहन के स्थानों को चिन्हित किया गया। सोशल मीडिया पर सायबर टीम की नज़र रहेगी। शबे बरात के अवसर पर लोग कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन कब्रिस्तानो को चिन्हित किया गया।
अंत में कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी तथा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्व को शांति एवं भाईचारा के साथ मनाने की अपील की. इस अवसर पर कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी, कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन, नगर पालिका परिषद कटघोरा अध्यक्ष रतन मित्तल, सीएमओ ज्ञान कुंज कुलमित्र शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष पवन गर्ग, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, अशरफ मेमन,पवन अग्रवाल, जय गर्ग ,हसन अली, पार्षद मुरली साहू, अर्चना अग्रवाल, रविन्द्र मोहन बघेल, अशोक दुबे, चंदन बघेल, अजय गर्ग, नवीन गोयल, सतीश जायसवाल, मनोज दुबे, राजेन्द्र टण्डन पत्रकार अजय धनोंदिया, राहुल डिक्सेना, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, मनोज दुबई आशुतोष शर्मा, आलोक पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।