कटघोरा : सुने मकान में अज्ञात चोरों का धावा.. नगदी, सोने- चांदी के जेवरों पर किया हाथ साफ…..रात में घर खाली छोड़ना पड़ा महंगा.. पुलिस जुटी जांच में.

कोरबा/कटघोरा 9 अप्रैल 2022 ( सेंट्रल छ्त्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर में चोरो की सक्रियता तेज होती जा रही है। वह शहर से लगे रिहायशी इलाकों में घात लागए बैठे है। जो मौका मिलते ही घटना को अंजाम तक पहुँचाते है। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहाँ कटघोरा के पुरानी बस्ती के एक सुने मकान में चोरो ने धावा बोल हजारों के समान और जगदी पर हाथ साफ किया है। जिसकी शिकायत शनिवार को प्रार्थी ने कटघोरा थाना में की है, मिली जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती वार्ड 10 के मकान में रहने वाले राम प्रताप जायसवाल 8 अप्रैल शुक्रवार को सीस में अपने रिश्तेदार के यहां सपरिवार किसी आयोजन में सम्मलित होने गए हुए थे।

लेकिन रात काफी होने के वजह से वह रात्रि वहीं रुककर वह अगले दिन सुबह अपने घर पहुँचे, तो घर के मुख्यद्वार का ताला टूटा देख भौचक्का रह गए। जब वह घर अंदर पहुँचे तो सारा सामान बिखरा देख वह समझ गए कि घर मे चोरी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने घर की बारीकी से तलाशी ली तो आलमारी में रखे समान पूरी तरह बिखरे हुए थे। बगल के कमरे का सामान भी पूरी तरह बिखरा हुआ था। जिसमें सोने, चांदी के जेवरों के साथ घर में रखे पांच हज़ार नगदी पर चोरों ने हांथ साफ कर दिया था और घर पर रखे चावल के कुछ बोरियों को भी चोर उठा ले गए। इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी गई। प्रार्थी के अनुसार लगभग 50 हज़ार के सामान पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

जांच में खोजी एक्सपर्ट बाघा की टीम भी पहुंची घटना स्थल पर

कटघोरा पुरानी बस्ती में हुई चोरी की घटना की जांच में कटघोरा पुलिस ने डॉग स्कवॉड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया। लेकिन घटना स्थल पर घर के सदस्यों द्वारा समानों को छू लेने की वजह से एक्सपर्ट बाघा को जांच के लिए स्थल पर नही लेकर गए।फिलहाल पुलिस इस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है।

इस पूरे मामले में प्रार्थी राम प्रताप जायसवाल की रिपोर्ट के आधार पर कटघोरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की कटघोरा के पुरानी बस्ती में यह चोरी की पहली घटना नही है इसके पूर्व भी लगभग पांच चोरी की घटना हाल ही में यहां हो चुकी हैं। जहां चोरो ने पुलिस के नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम लगातार दे रहें है, हालाकि कई मामलों में स्थानीय पुलिस ने चोरो को सलाखों के पीछे भी भेजा है। बावजूद इसके अब भी शहर में चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रही है, जिसको लेकर अब भी पुलिसिया कार्यवाही की जरूरत समझी जा रही है।