कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा सुतार्रा मुख्य मार्ग नर्सरी निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मृतक कटघोरा स्थित कपड़ें दुकान पर काम करता था।
थाना कटघोरा के गांव मोहनपुर के अछीदादर नरेश राठौर 26 वर्षीय कटघोरा स्थित परिधान गारमेंट्स पर काम करता था। वह रात ड्यूटी खत्म कर शुक्रवार घर पहुकर सुतर्रा में मित्र विवाह कार्यक्रम शमिल होने बाद अपने दोस्तों को कटघोरा छोड़कर घर वापास लौट रहा तभी रात्रि 1 बजे उसकी बाइक सुतर्रा नर्सरी स्थित नाले पर पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। नरेश की बाइक नाले में गिर गई। हादसे में नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया
डायल 112 की सूचना पर पुलिस पहुंच कर नरेश को तुरंत समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया . पुलिस ने मार्ग पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया वहीं पुलिस मामले में अपराध पंजी कर हादसा करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।