कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : प्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को उचित मूल्य की दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों को राशन वितरण कराने के निर्देश दिए है. जिला प्रशासन ने इस बाबत राशन दुकानों के लिये समय और प्रक्रिया का भी निर्धारण किया है. साथ ही हितग्राहियों को भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कर्तव्य हुए राशन प्राप्त करने की अपील की है.
जिला कलेक्टर के उक्त निर्देशो के अनुपालन को सुनिश्चित करने जिले के सहायक खाद्य अधिकारी पीएल हंसा ने आज कटघोरा नगर के भीतर संचालित उचित मूल्य के दुकान का जायजा लिया और संचालक से व्यवस्थानुरूप राशन वितरण के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने कोरोनाकाल मे लॉकडाउन के दौरान राशन दुकानों के लिए सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक का समय तय किया है. साथ ही सभी राशनकार्ड धारकों को टोकन के आधार पर राशन मुहैय्या कराने का आदेश दिया है. इन्ही निर्देशो के पालन को देखते हुए आज जिला कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कटघोरा (पंजीयन क्रमांक 3053) का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आई.