कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सरकार तुंहर द्वार के तथा जिला कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन पर समाधान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत विजयपुर में किया गया। समाधान शिविर में जनपद पंचायत कटघोरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन पर ब्लॉक स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5 ग्राम पंचायतों में को क्लस्टर बनाया गया है और सभी विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित हो रहे हैं और सभी विभाग के अधिकारी अपने विभागीय सेवाएं है उनकी जानकारी देरहे हैं और उनसे संबंधित समस्या का निराकरण मौके पर शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।
शिविर इन पेंशन संबंधित मामलों का सर्वे कराकर मौके पर निराकरण किया जा रहा है। और शिविर में अन्य सभी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया जा रहा है। ब्लॉक स्तरीय समाधान शिविर में राजस्व संबंधित समस्या लर्निंग लायसेंस, दिव्यंगता प्रमाण पत्र, व अन्य कृषि उपयोगी उपकरण व बीज का वितरण किया जा रहा है। सरकार तुंहर द्वार मैं ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
ग्राम पंचायत विजयपुर में आयोजित सरकार तुंहर द्वार समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष लता कंवर, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, जनपद सदस्य राम प्रसाद कोराम, सरपंच, सचिव के अलावा जनपद पंचायत के अधिकारी , कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण जंन उपस्थित रहे।