कोरबा/कटघोरा धनंजय डिक्सेना( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित वार्ड 10 पुरानी बस्ती के माँ दुर्गा मंदिर की स्थापना को लगभग 50 वर्षों से अधिक हो जाने व मन्दिर की जर्जर स्थिति को देखते हुए नगर के गणमान्य लोगों द्वारा तथा सभी के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है। माता दुर्गा जी का छोटा भवन अब अपने भव्य और सुंदर सुसज्जित रूप से तैयार हो गया है। जिसका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 21 जनवरी दिन रविवार से होकर प्रारम्भ होकर 22 जनवरी को मां दुर्गा जी की प्राण प्रतिष्ठा, महा आरती व महा प्रसाद वितरण पश्चात सम्पन्न होगा। जिसकी तैयारी को लेकर नगर में भक्तिमय माहौल देखा जा सकता है।
रविवार के दिन सुबह 10 बजे कलश यात्रा का आयोजन महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं कलश यात्रा में हिस्सा लेकर दुर्गा मंदिर तक पहुंचेंगी। सायं 3 बजे भगवान शिव पूजन तथा रुद्राभिषेक तथा प्रसाद वितरण कार्यक्रम तथा भक्त मण्डली द्वारा रात्रि भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 22 जनवरी दिन सोमवार को सुबह 9 बजे देवी पूजन के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। दोपहर 12 बजे वेदी पूजन व देवी हवन सम्पन्न होगा। दोपहर 1 बजे कलश स्थापना व हवन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा साथ ही दोपहर 3 बजे चढ़ोत्तरी एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न होगा। संध्या 8 बजे भजन मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी को लेकर नगर , वार्डवासी के लोगो मे जोरशोर तैयारी चल रही है।
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ है ऐसे ही पूण्य योग पर कटघोरा में माता दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन अपने आप मे वैसे ही भक्तिमय माहौल बन रहा रहा। कटघोरा के सर्वसमाज व भाजपा मंडल द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में विशेष आयोजन की तैयारी में है। जिसकी भी तैयारी जोरों से चल रही है। माँ दुर्गा मंदिर समिति के लोगों ने नगर व आसपास के लोगों से इस भव्य आयोजन में बड़ी से बड़ी संख्या में शामिल होकर पूण्य लाभ पाने की अपील की है।