कटघोरा: श्रीकृष्ण के जन्म पर कोरोना का साया… नन्हे राधा-कृष्ण ने दी सीख… भक्तों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की नसीहत देते नजर आए नन्दलाल.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा : – देश में दूसरे सभी त्योहारों की तरह आसन्न श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है. हर बार की तरह जहां शहर और गांव के गली, चौक-चौराहों में श्री कृष्ण और राधा की झांकी देखने को मिलती थी, मनोरंजन के लिए दही हांडी फोड़ी जाती थी और जगराता का आनंद भी भक्तजन उठाते थे तो वही कोरोना महामारी की वजह से इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी फीका नजर आने वाला है.

प्रशासन ने पहले ही आम लोगों से भीड़ इकट्ठा नहीं करनी और घरों में ही श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने की नसीहत दी है बावजूद नन्हे बच्चो का उत्साह कम नही हुआ है. बात करे कटघोरा की तो यहां आयोजित होने वाला भव्य कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन इस बार नही किया जाएगा. बावजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों में कृष्ण जन्म को लेकर उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है. इसी तरह बच्चे राधा-कृष्ण के स्वरूप में अपने भक्तों और आम लोगों को कोरोना से बचाव की सीख देते नजर आ रहे हैं. पहले जहां श्री कृष्ण और राधा भक्तों को प्रेम उत्साह और आपसी भाईचारे का सबक देते थे तो इस बार वे इसके साथ लोगों को कोरोनावायरस से बचाव का उपाय सुझाते दिख रहे हैं.

नन्हे-मुन्ने बच्चे लोगों को जागरूक करते हुए चेहरे को मास्क से ढकने की सलाह दे रहे हैं तो वही भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज की बातें भी कह रहे हैं. वह अपने भक्तों से सैनिटाइजर के उपयोग पर भी जोर दे रहे हैं. देखिए यह मनमोहक वीडियो..