कटघोरा : श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफ़ी अहमद का कटघोरा में शहर कांग्रेस कमेटी ने किया भव्य स्वागत..महामंत्री अमित कौशिक ने कटघोरा को जिला बनाने की रखी मांग

कोरबा.(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) कटघोरा : छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफ़ी अहमद का कटघोरा में प्रथम नगर आगमन हुआ, आज वे अपने अम्बिकापुर से रायपुर प्रवास के दौरान कटघोरा विश्रामगृह में शहर कांग्रेस कमेटी तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. कटघोरा विश्राम गृह में अपने समस्त कार्यकर्ताओं से अनेक बिंदुओं पर चर्चा की.

कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित कौशिक ने शफ़ी अहमद से कटघोरा को जिला बनाने की मांग रखी. महामंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कटघोरा की जनता के साथ वादा खिलाफी की थी. उनकी लालसा पूरी होने पर अपने किये हुए वादे से मुकर गए. कटघोरा की जनता द्वारा कटघोरा को जिला बनाये जाने की मांग काफी अरसे से चली आ रही है लेकिन हमें भूपेश सरकार पर भरोसा है कि कटघोरा को जिला बनाने की मांग को पूरा करेंगे.

श्रमिकों के साथ अन्याय व अत्याचार नही किया जाएगा बर्दाश्त

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उनके हितों की रक्षा सरकार द्वारा पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से की जा रही है. इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से बोर्ड में हो. पंजीकृत मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं, राहत व मुआवजा का समुचित लाभ मिल सकेगा यही हमारा प्रयास है.

श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के स्वागत में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, महामंत्री अमित कौशिक, राजीव लोचन साहू, फरीद खान, सुमित दुहलानी, अमान खान, डेविड, आशीष जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, अजय द्विवेदी, ताहीद, भोलू, आशू, हनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.