कटघोरा : शिक्षकों के संशोधन आदेश को यथावत रखने शिक्षक शिक्षा मंत्री व राजस्व मंत्री को सौपेंगे ज्ञापन

कोरबा/कटघोरा 8 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : स्कूल शिक्षा विभाग में संशोधन पदोन्नति की प्रक्रिया को यथावत रखने के लिए कटघोरा के शिक्षक संघ ने मांग की।कटघोरा के पुष्पवाटिका में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बैठक आयोजित कर सभी ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री व कोरबा जिले के राजस्व मंत्री को ज्ञापन सौंपाने की बात कही है। साथ ही शिक्षकों की जरूरत व नियमानुसार पदोन्नति होने का दावा किया गया। हालांकि पदोन्नति में गड़बड़ी की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही जेडी प्रभारी व बाबू के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ शिक्षा संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश के सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक व शिक्षक से प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर काउंसलिंग द्वारा पदोन्नत किया गया। कई सहायक शिक्षकों को मिली हुई पदस्थापना में परेशानी होने के कारण संशोधन के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया। और अभी शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो चुका है इस बीच के संशोधन आदेश को निरस्त करने से बच्चो की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होने की सम्भावनाये बढ़ जाएंगी।

इसमें उनकी समस्याओं पर विचार करने के बाद आवेदन सही पाए जानें पर यथासंभव संशोधन आदेश जारी किया गया है। संघ की मांग है कि प्रदेश के समस्त संभागीय कार्यालय द्वारा जारी किए संशोधन आदेश को यथावत रखा जाए, क्योंकि वर्षों पदोन्नति न होने के कारण सहायक शिक्षक एक ही पद पर पदस्थ थे। काउंसलिंग व संशोधन से हुई पदस्थापना से अब प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक लाभान्वित हुए हैं। विभाग में संशोधन सामान्य और नियमित प्रक्रिया रही है। पूर्व के वर्षों में भी सभी विभागों में यथासंभव संशोधन आदेश जारी किए गए हैं।

शिक्षकों का संसोधन प्रमोशन निरस्त न करने की मांग को लेकर शिक्षकों की पुष्पवाटिका में हुई बैठक में मुख्यरूप से लक्ष्मी शरण कोसले, संजय कुमार चंद्रा, संतोष कुमार मिश्रा, मनोज कुमार राजपूत, दिलीप कुमार देवांगन, अंजू कुर्रे, गीता जगत, चंद्रिका साहू, सरिता चंद्रा, राम कुमारी, जागृति सिंह, नेहा शर्मा, ज्योति राठौर, ममता जायसवाल, शारदा शर्मा, कविता कंवर, राम कुमार कश्यप, बृजलाल, राम नरेश सिंह कंवर, लोकेश जयसवाल, राकेश कुमार भाटिया, जयपाल सिंह कंवर, टिकैत निर्मलकर, रोहित कुमार, वैजयंती खूंटे, उत्तम कुमार कंवर, समार सिंह खड़िया, विनोद कुमार पांडे, पुष्पा कश्यप उपस्थित रहे।