कटघोरा : शास.मुकुटधर पांडे महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर प्रिंस कुमार मिश्रा को मिली पीएचडी की उपाधि.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : शासकीय मुकुटधर पांडे महाविद्यालय कटघोरा में पदस्थ सहायक प्राध्यापक वाणिज्य प्रिंस कुमार मिश्रा को डॉक्टर सी.वी. रमन विश्वविद्यालय करगी रोड कोटा जिला बिलासपुर द्वारा पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध डॉक्टर प्रभाकर के निर्देशन में किया है शोध का विषय रहा “लघु वनोपज के विपणन एवं प्रबंधन का आदिवासियों के आर्थिक विकास का प्रभाव” (कोरबा वन क्षेत्र के विशेष संदर्भ में)।

कटघोरा शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर महाविधालय के प्राचार्य सतीश अग्रवाल व पूरे शिक्षकों ने बधाई दी है तथा उनके परिजन व महाविधालय के छात्र छात्राओं ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी। डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के होने से महाविद्यालय में सभी उनका सम्मान करते हैं। और किसी छात्र की समस्या में उनका पूरा सहयोग प्रदान करते है।