कोरबा आशुतोष शर्मा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश से नगर के भीतर लगातार दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। जबकि कटघोरा शहर के बाहर भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर सुतर्रा से रामपुर (ता) तक बायपास का निर्माण किया गया है। उसके बावजूद भारी वाहन शहर के भीतर प्रवेश कर रहें हैं। जिसे लेकर कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से होने वाली दर्घटना की समस्या से अवगक्त कराया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से शहर में यातायात पुलिस की व्यवस्था व नो एंट्री लागू करने की मांग की है।
कटघोरा शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर छ्त्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगक्त कराते हुए बताया कि कटघोरा शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए बाइपास का निर्माण किया गया है ताकि भारी वाहन शहर के अंदर के बजाय बाहर ही बाहर बाइपास से जा सकें। ज्यादातर भारी वाहन शार्टकट के चक्कर में शहर के भीतरी भाग से ही आते-जाते देखे जा सकते हैं। बायपास बनने के बाद से कटघोरा शहर के अंदर कई लोगों की मौत सड़क दुर्घटना से हुई है । इसके बाद भी कटघोरा शहर के भीतर यातायात विभाग कोई व्यवस्था नहीँ है। कटघोरा थाना में पर्याप्त बल नहीं होने से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है। जबकि कटघोरा शहर वासियों ने प्रशासन से यहां यातायात की व्यवस्था की मांग कई बार की जा चुकी है लेकिन अभी यहां यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं कि सकी है जिससे शहर में आयदिन भारी वाहनों के प्रवेश से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रहीं है। बायपास होने के बाद भी भारी वाहन चालक बेखौफ होकर शहर के भीतर वाहन दौड़ाते हैं।
ट्रैफिक पुलिस को कई बार देखा गया है कि शहर के बाहर चालन काटते रहती है। विभाग का ध्यान शहर के भीतरी भाग में क्या हो रहा है, इस पर नहीं रहता। शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों को रोकने वाला कोई नहीं। कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल एवं छ्त्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने कोरबा जिला कलेक्टर से मांग की है कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगाने व यातायात विभाग द्वारा पुलिस की व्यवस्था कटघोरा शहर के भीतर की जाए।