कटघोरा : शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों की अब खैर नहीं.. थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने शुरू की सघन कार्यवाही.. काटा चालान दी गई समझाइस.

कोरबा/कटघोरा 18 नवम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओ में हो रही मौत तथा 0कटघोरा शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनो को लेकर आज कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर अपनी टीम के साथ कटघोरा नगर के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक पर रात्रि 10 बजे सघन जांच की। इस दौरान धराबा पीकर गाड़ी चलाने वालों की ब्रेथ एल्कोहल एनालाइजर मशीन से जांच की गई तथा चालानी कार्यवाही की गई।साथ शहर के भीतर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों की जांच व शहर के बाहर से बने बायपास सड़क से जाने समझाइस दी गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के बीच होती है जिसमें आदमी अपनी जान तक गवा बैठता है। जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में निजात अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने व उससे होने वाली अनहोनी से लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। लेकिन फिर भी नशे के गिरफ्त में लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस लिए इसके लिए सघन जांच शुरू की गई है। थाना प्रभारी अश्विन राठौर ने लोगों से अपील की है की नशे से दूर रहें, नशे में गाड़ी न चलाएं, आपका कोई इंतजार कर रहा है। निजात अभियान को सफल बनाने में आप अपना स्वयं व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।