
कोरबा सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ( कटघोरा ) : कटघोरा नगर के प्रतिष्टित व्यापारी तथा ज्योति एजेंसी के संचालक प्रमोद अग्रवाल ( भोलू भाई ) का कल शाम आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पूरे नगर में व व्यापारी जगत में शोक की लहर फैल गई। उनका अंतिम संस्कार कटघोरा के राधासागर स्थित मुक्तिधाम में आज सुबह 11 बजे किया जाएगा।
स्व प्रमोद अग्रवाल उर्फ भोलू भाई कटघोरा के सबसे सफल व्यापारी थे उन्होंने ज्योति एजेंसी की स्थापना के बाद कटघोरा क्षेत्र में LG, videocon के सफलतम डिस्ट्रीब्यूटर रहे। साथ ही वे कटघोरा कांवरिया संघ के संरक्षक भी थे। आज उनके निधन से परिवार व क्षेत्र के व्यापारियों में शोक व्याप्त है।