कटघोरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र.5 महेशपुर के तालाब के जीर्णोद्धार के लिए कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने आज भूमिपूजन किया. खनिज न्यास मद से 19 लाख 90 हज़ार में तालाब के गहरीकरण, एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. वार्डवासियों की लंबे समय से मांग थी कि महेश पुर का तालाब काफी प्राचीन होने से इस तालाब के रखरखाव एवं जीर्णोद्धार की मांग तत्कालीन अध्यक्ष एवं वार्ड के पार्षद रतन मित्तल से की थी जिसे अध्यक्ष ने विधायक पुरषोत्तम कंवर से इस विषय पर विशेष मांग को रखा था जिस पर विधायक पुरषोत्तम कंवर ने खनिज न्यास मद से तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 19 लाख 90 हज़ार की राशि स्वीकृत कराई है जिसका भूमिपूजन आज विधायक पुरषोत्तम कंवर ने आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष , मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं पार्षदों के उपस्थिति में किया गया है.कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद भूपेश बघेल ने जिले के क्षेत्र के विकास कार्यों में ही खर्च किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेश सरकार के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के मांग होंगे पूरे । भूमि पूजन कार्यक्रम में सभी ग्रामवासी व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे
विधायक ने गौरव पथ का निरीक्षण कर मई तक काम पूरा करने के दिये निर्देश.
कटघोरा विधस्यक पुरषोत्तम कंवर ने कटघोरा की खस्ताहाल सड़क एवं गौरव पथ के निर्माण में हो रहे लेटलतीफी को लेकर आज नगर की सड़क का निरीक्षण किया. अध्यक्ष रतन मित्तल एवं मुख्य नगर पालिका अधुकारी जे बी सिंह एवं इंजीनिअर को निर्देशित किया कि मई तक गौरव पथ का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए. नगर अध्यक्ष रतन मित्तल ने विधायक को आश्वस्त किया कि 15 मई तक गौरव पथ का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
आज के भूमिपूजन में मुख्य रूप से कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे बी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, नगर अध्यक्ष राजीव लखन पाल, नगर के वरिष्ट कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, राज जायसवाल, विकास सिंह, सौरभ शर्मा, राहुल शर्मा पार्षद जयनारायण कंवर, एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.