कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं पूर्व विधायक बोधराम कंवर के आतिथ्य में नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन का हुआ भूमि पूजन…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय:- तहसील कार्यालय हरदी बाजार में तहसील कार्यालय निर्माण का भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक एवं राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कवंर उपस्थित हुए साथ में पूर्व विधायक बोधराम कवंर ,जनपद अध्यक्ष पाली दुलेश्वरी सिदार ,जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर ,जिला पंचायत सदस्य व सभापति प्रेमचंद पटेल ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदनलाल राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा रामशरण, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला, हरदी बाजार सरपंच अनुसुइया कंवर ,रमेश अहीर, गोपाल यादव, सैयद कलाम, रामशरण कवंर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जगत राम साहू , चंद्रहास राठौर, युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरसैन महंत, मयंक राठौर, गृह निर्माण मंडल अधिकारी एवं इंजीनियर , तहसीलदार एस के पैकरा , उप पंजीयक तहसील के स्टांप एवं कर्मचारी अधिवक्ता संघ के सभी वकील एवं स्टाफ एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे विधायक पुरुषोत्तम कंवर एवं पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने श्रीफल तोड़कर भूमि पूजन किया विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि तहसील बनने से आसपास के ग्रामीणों के राजस्व संबंधी कार्य के लिए पाली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह काम यहीं पर हो जाएगा और उनको हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी , पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता बोधराम कंवर ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि बहुत दिनों से हरदी बाजार को तहसील बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा था बीच में भाजपा शासन आ जाने के कारण कुछ लेट हो गई आखिरकार कांग्रेस की सरकार आते ही आज हरदी बाजार को तहसील बनाया गया, इसके भवन निर्माण के लिए स्वीकृति राशि 71 लाख 12 हजार रुपए से भवन बनेगी जिससे लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा सभी का काम यही हरदी बाजार से हो जाएगी ।।