कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरदीबाजार व बालक हाई स्कूल का निरीक्षण कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा किया गया इस दौरान स्कूल प्राचार्य को बोला गया कि बच्चों को कड़ाई से पढ़ाई करानी होगी और शिक्षक गढ़ निरंतर अपने समय पर उपस्थित हो साथ ही स्कूलों की मरम्मत कार्य हो रहा है जैसे टाइल्स लिपाई पुताई व सीलिंग पंखा लगाया जा रहा है इसके लिए भी ठेकेदारों को भी जल्द से जल्द काम कर पूरा करने की कही गई और छात्राओ को स्कूलों में निरंतर शिक्षा ग्रहण करने की बात कही गई ,और हमेशा मास्क पहनकर स्कूल आए और अपने हाथों को निरंतर धोते रहें साथ ही साथ अपनी पढ़ाई में ध्यान दें क्योंकि पढ़ाई कोरोना काल की वजह से बहुत ही ज्यादा पिछड़ गई है विधायक जी के इस बात को सुनकर बच्चे प्रफुल्लित हुए और धन्यवाद दिए जो उनकी स्कूल की मरम्मत कार्य में पंखा एवं टाइल्स लगवाया जा रहा है अब ठंडी हवा ले पाएंगे हमेशा गर्मियों के समय में बच्चे गर्मी से लथपथ हो जाते थे अब पंखे की हवा से बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी साथ ही शहर में जो स्कूल बनी रहती है उसी की आनंद भी टाइल्स ,व स्कुलो के लिपाई हो जाने से शहर जैसे स्कूलों की आनंद ले पाएंगे इस दौरान साथ में उपस्थित रामशरण कंवर अनु.जनजाति जिला कांग्रेस प्रकोष्ट अध्यक्ष , रमेश अहीर विधायक प्रतिनिधि, निशु राकेश राज सरपंच सरईसिंगार, अनुसुईया युवराज कंवर सरपंच हरदीबाजार,फिरोज खान उपसरपंच सरई सिंगार, चंद्रिका प्रजापति युवा काँग्रेस नेता, डी लाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाली, रमाउमानिधि प्रिंसिपल ,महेंद्र कुमार कश्यप शिक्षक, संकुल समन्वयक तरुण डिक्सेना सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।