कटघोरा विकासखण्ड में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क जांच शिविर आयोजन किया गया..शिविर की महत्वपूर्ण योजना वयोवृद्ध कल्याण शिविर में 484 बुजुर्गों की हुई जांच..शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- कटघोरा विकासखंड के संस्कृतिक भवन कटघोरा में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क वृद्ध कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ करते हुए अनुविभागीय अधिकारी सूर्य किरण तिवारी ने कहा कि शासन की ओर से तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों के लिए चलाए जा रहे हैं, इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए शासन खुद एक मंच के तले विभिन्न जांचों को मुहैया करा रही है, जिससे योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सके। कटघोरा अनुभाग के संस्कृतिक भवन में वयो वृद्ध योजना के तहत समाज कल्याण विभाग के माध्यम से विभिन्न सामग्रियों यथा श्रवण यंत्र, बैसाखी, व्हीलचेयर आदि के वितरण हेतु हितग्राहियों को चिन्हाकित किया जा रहा है और अब तक लगभग 484 पंजीकरण किए गए, इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष लता कंवर उपाध्यक्ष गोविंद सिंह जनपद सदस्य शत्रुघ्न राज स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी अधिकारी SDM, तहसीलदार, सीईओ, CMO, BEO, BRC और सरपंच, सचिव, पटवारी, शिक्षक गण उपस्थित रहे। अभी भी पंजीयन जारी है।


कटघोरा अनुविभागीय अधिकारीसूर्य किरण तिवारी ने बताया कि प्रदेश की प्रदेश सरकार प्रतिदिन गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसमें आम नागरिक की सहभागिता एवं सुझाव की भी आवश्यकता होती है प्रत्येक नागरिक को समाज और सरकार के बीच की जिम्मेदार कड़ी होने के नाते योजनाओं में सहयोग करना चाहिए। शिविर में जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने सभी बुजुर्गों एवं लाभार्थियों को कार्यक्रम की रूपरेखा बताएं कहा हम शिविर को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।