कटघोरा वार्ड क्रमांक 9 से हितेश अग्रवाल कांग्रेस से सशक्त दावेदार हो सकते हैं

डेक्स (कोरबा). :- इस बार कांग्रेस द्वारा युवा कार्यकर्ताओं पर नगर पालिका कटघोरा में युवा कार्यकर्ताओं चुनावी मैदान में उतारने का मूड बना लिया है पुराने पार्षद को काटकर मैं युवा कार्यकर्ता को मौका दे सकती है कांग्रेस , कटघोरा वार्ड क्रमांक 9 तिलक नगर से नगर के वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता हितेश अग्रवाल का नाम पार्षद पद हेतु प्रमुखता से सामने आ रहा है। हितेश अग्रवाल नगर में जाना पहचाना नाम है जो कि इस वार्ड में आसानी से जीत का परचम लहरा सकते हैं। हितेश अग्रवाल ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से टिकट का आवेदन करेंगे। हितेश अग्रवाल की मिलनसारिता एवं सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए उनकी दावेदारी प्रबल नजर आ रही है। युवा एवं तेजतर्रार हितेश अग्रवाल हमेशा लोक सेवा से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय नजर आते हैं। युवा वर्ग में इनकी अच्छी पकड़ व युवा कांग्रेसियों का साथ इनकी राह आसान कर रहा है। इसके साथ ही साथ हितेश अग्रवाल अनेक सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। हितेश अग्रवाल श्रमजीवी पत्रकार संघ में जिला पदाधिकारी है और अग्रवाल सभा कटघोरा में मीडिया प्रभारी का भी पद संभाल रहे हैं।

हितेश अग्रवाल पुराने कांग्रेसी परिवार से हैं। उनके पिता रोहिताश अग्रवाल का बोधराम कंवर व जयसिंह अग्रवाल से पुराने संबंध आज भी प्रगाढ़ हैं। पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं जिस कारण पत्रकारों का भी समर्थन प्राप्त है। वार्ड क्रमांक 9 के वर्तमान पार्षद से वार्डवासी नाराज नजर आ रहे हैं, जिसका फायदा हितेश अग्रवाल को मिल सकता है संभवत पार्टी इस बार तिलक नगर वार्ड से पार्षद के रूप में चेहरा बदल सकती है।