कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आशुतोष शर्मा / पाली :- पूरे देश कोरोना महामारी वायरस के चलते लॉक डाउन है वहीं कटघोरा वन मंडल द्वारा ट्रेनिंग के नाम में सरकार जहां सोशल डिस्टेंस के नाम नियम का सीधा धज्जियां उड़ा रही है शासन द्वारा शादी एवं सीमित संख्या लोगों का एग्जिट रखने वह मास्क पहने की हिदायत दे रही ,साथ ही मास्क ना पहनने के वालो के ऊपर कार्यवाही कर रही है लेकिन सरकार के कुछ ऐसे विभाग हैं जहां वन विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश है कि कामकाज भी सीमित लोगों में ही काम लिया जाना है लेकिन वन विभाग आदेश का धज्जियां उड़ाते हुए चैतुरगढ़ में पहाड़ियों के में प्रशिक्षण के नाम में पिकनिक का आयोजन वह कार्यक्रम का बडी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति थी , पर भी वन विभाग द्वारा प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया , जहां सोशल डिस्टेंस व नॉनवेज पर्टी का आयोजन किया गया ,वन विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ अधिकारी के रूप में वन मंडल अधिकारी समा फारीक की भी उपस्थित थी , पर भी विभाग के बड़े अधिकारी इस कार्यक्रम को कोरोन वायरस महामारी को मजाक में लेते दिख रहे हैं अब देखने वाली बातें की समाचार का प्रसारित होने के बाद प्रशासन किस और ध्यान देती है।