कटघोरा: लॉकडाउन तोड़कर हो रही थी राशन की लोडिंग.. जिला कलेक्टर व SDM के निर्देश पर तहसीलदार रोहित सिंह ने जब्त किये सभी वाहन.. पालिका की सर्विलांस टीम ने पंचनामे के साथ वसूला जुर्माना.

कटघोरा:सेंट्रल छत्तीसगढ़ आशुतोष शर्मा

कटघोरा :महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के हालात संवेदनशील बने हुए है. कोविड के इस चैन को तोड़ने और आमजनो को राहत पहुंचाने प्रशासनिक अफसर लगातार लोगो से लॉकडाउन के शत-प्रतिशत पालन की अपील भी कर रही है बावजूद नगर के कुछेक कारोबारी शासन के निर्दिष्ट नियमो की अवहेलना से बाज नही आ रहे है. नतीजतन ऐसे लापरवाह लोगो पर कार्रवाई की गाज भी गिर रही है.इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर किरण कौशल के निर्देशन व अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी के मार्गदर्शन में तहसीलदार रोहित सिंह व नपा सीएमओ जेबी सिंह अगुवाई में पालिका व राजस्व की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. अफसरों के निर्देश पर लॉकडाउन नियम के उलट शहर के भीतर राशन की लोडिंग कराते पांच चारपहिया वाहनों को जब्त किया. तहसीलदार की पूछताछ में वाहन मालिक संतुष्टिजनक जवाब नही दे पाए जिसके पश्चात सभी वहां मालिको पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. सभी पर पांच-पांच हजार रुपये की दर से पच्चीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया साथ ही भविष्य में नियमो की अनदेखी करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. कार्रवाई करने वालो में नपा के कर्मी फराज खान व सलीम खान शामिल थे.जिन वाहन मालिकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई उनमें शिव पटेल, राजेन्द्र कुमार, विक्की अग्रवाल, ज्योति जायसवाल व जवाहर शामिल है. गौरतलब है कि सभी दोषी वाहन मालिक प्रशासन के इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध करते रहे लेकिन सख्त प्रशासन के आगे उनकी एक ना चली और सभी ने जुर्माने की राशि अदा की. बता दे कि क्षेत्र में किसी भी तरह से नियमो की अनदेखी करने वालो पर एसडीएम श्रीमती तिवारी ने तहसीलदार रोहित सिंह को सीधे कार्रवाई का निर्देश दिए है. प्रशासन इस कोरोना काल मे किसी भी तरह के ढील के मूड में नही है.