कटघोरा: लाइन लॉस और पावर कट की समस्या से मिलेगी निजात.. इलाके के गाँवो में निर्बाध बिजली पहुंचाने वितरण कंपनी ने खिंची 17 किमी लम्बी नई लाइन.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना: सीएसईबी की आनुषंगिक कंपनी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने पाली और कटघोरा क्षेत्र के गांव में निर्बाध बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 17 किमी लम्बी नई लाइन बिछाई है, इससे गांववासियो को वैकल्पिक बिजली लाइन से आपूर्ति की जा सकेगी. इससे गांव में बिजली गुल होने की समस्या भी लगभग समाप्त हो जाएगी. इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ विघुत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री पी सजीव ने INN24 को दिया है. उन्होंने खुशी जताई है कि कम्पनी अपने विस्तार के साथ ही लोगो को विद्युत आपूर्ति के लिए अपने लक्ष्य की ओर सतत अग्रसर है.

श्री सजीव ने बताया कि कटघोरा और पाली क्षेत्र के गांव में बिजली की सप्लाई एक लाइन से किया जाता था, इस लाइन में खराबी आने से गांव की बिजली गुल हो जाती थी. इससे ना सिर्फ ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था बल्कि व्यापारियों को भी कारोबार नुकसान उठाना पड़ता था. इस समस्या को दूर करने के लिए बिजली कंपनी ने 33 केवी लाइन जिसकी लम्बाई 17 किमी से अधिक है, इस लाइन से शीघ्र ही बिजली आपूर्ति की जायेगी.

इस लाइन शुरू होने से ढेलवाडीह, लखनपुर, सुतर्रा, मदनपुर, रजकम्मा एवं चैतमा तक गांव में वैकल्पिक बिजली की लाइन की सुविधा मिलेगी. श्री सजीव ने बताया कि एक लाइन बंद होने से दूसरे लाइन से बिजली सप्लाई की जाएगी, इन गांव की बिजली गुल नहीं होगी. ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी.