कटघोरा में फिर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले व मास्कन न लगाने के कारण व्यक्ति के खिलाफ कटघोरा पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध ,कटघोरा पुलिस ने लोगों को घर ही रहने की अपील।

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) डेक्स / कोरबा :- वर्तमान में वैशि्वक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरसा (कोविड-19 ) के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने हेतु जिला प्रशासन कोरबा द्वारा जिले में लॉक डाउन के साथ धारा 144 लागू की गई है साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके बावजूद भी कटघोरा में लोग अपने घर बेखौफ निकल कर घूम रहे हैं। पुलिस ने पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था, पुरानी बस्ती में संक्रमित व्यक्ति का सैपलिंग चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा था, जहां सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस ने इमरान मेमन पिता अब्दुल हामिद उम्र 37 वर्ष जैय स्तम्भ चौक कटघोरा का अपनी मोटर साइकिल बिना किसी कारण वश शासन के आदेश का अवहेलना कर लाँक डाउन का पालन नहीं करते हुए बिना मास्क लगाये घूम रहा था , जिसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर महामारी धारा 188 अपराध क्र 130/2020 पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील कि है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घर से बाहर न निकले ,लोगों से की है अपील ।