कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :- कटघोरा नगर पालिका परिषद में एक पंचवर्षीय भाजपा का कब्जा रहने के बाद इस बार कांग्रेस ने पुनः कब्जा किया है। 15 वार्डों के चुनाव में जहां कांग्रेस और भाजपा ने बराबर की सीटों पर कब्जा किया वहीं निर्दलीय ने एक सीट पर कब्जा किया। आज अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्य किरण तिवारी ने पहले 15 पार्षदों को गोपनीयता व पद की शपथ दिलाई उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें अध्यक्ष पद पर रतन मित्तल कांग्रेस से तथा मुरली साहू भाजपा से अध्यक्ष पद दावेदारी कर रहे थे। निर्वाचन प्रक्रिया में दोनों को सात- सात मत पड़ें, एक बच्ची के द्वारा ड्रा पद्धति से नाम निकाला गया जिसमें कांग्रेस के रतन मित्तल का नाम अध्यक्ष के लिए घोषित किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेश से जय कवर को 06 बीजेपी से बजरंग पटेल 09 प्राप्त हुआ, बीजेपी से बजरंग पटेल का नाम उपाध्यक्ष के लिए घोषित । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी व फूल मालाओं से नए अध्यक्ष रतन मित्तल का स्वागत किया। नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रतन मित्तल का कहना है कि भाजपा के कार्यकाल में कटघोरा की स्थिति और बद से बदतर हो गई थी, मेरी प्राथमिकता है कि कटघोरा वासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने वचनबद्ध रहेंगे..