कटघोरा में गरबा डांडिया आज से, तीन दिवसीय गोकुलधाम में होगा आयोजन

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिला प्रशासन कोरबा के नवरात्रि के अवसर पर गरबा डांडिया आयोजन करने हेतु करोना महामारी के कारण शर्तो के छूट प्रदान की जाने की है ।जिसके बाद गरबा डांडिया प्रेमियों के चेहरे खिल उठे हैं । इसी कड़ी में कटघोरा नगर में भी नवरात्रि गरबा डांडिया की धूम मचेगी ।

पूरे नगर के लोग को इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है जो आज ये इंतजार पूरा होने जा रहा है गरबा डांडिया आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य लक्ष्मी गर्ग ने बताया कि यह आयोजन प्रत्येक वर्ष नगर में आयोजन किया जा है परंतु पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण आयोजन नहीं होने के कारण गरबा डांडिया प्रेमियों को निराशा हाथ लगी थी , जिसकी भरपाई इस वर्ष पूरी होने जा रही है कटघोरा में आज 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सप्तमी अष्टमी व नवमी को स्थानीय गोकुलधाम में आयोजन होने जा रहा है जिसका समय 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगा । आयोजन समिति ने नगर वासियों से अपील की है कि कार्यक्रम आनंद उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित दर्ज कराये ।