![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200712_084251-1.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- कल कटघोरा में एक व्यापारी पिता-पुत्र के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया था. आज उक्त मरीज के परिवार के 06 सदस्य नए मरीज के तौर पर पाए गए. इसी तरह नगर पालिका का एक कर्मचारी व अम्बेडकर नगर वार्ड नं 03 का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया, स्वास्थ विभाग सभी को अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गया है. एंटीजन किट से सभी का सैम्पलिंग किया गया था जिसमें 08 संक्रमित पाए गए।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)