कटघोरा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में जिला प्रशासन से हुई बड़ी चूक.. क्षेत्रीय विधायकों की हुई अनदेखी.. कार्यक्रम में नही पहुंचे दोनों विधायक.. कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मुख्यमंत्री भपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज कोरबा जिला महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा 90 कन्यायों का विवाह संपन्न हुआ। इस कायक्रम में सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली कि कटघोरा नगर के अग्रसेन भवन में आयोजित सामूहिक विवाह का कार्यक्रम में कटघोरा के क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर तथा पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने शिरकत नहीं कि।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने दोनों क्षेत्रीय विधायकों की अनदेखी करने से नाराज़ विधायक कार्यक्रम में नही पहुंचे। जानकारी अनुसार महिला बाल एवं विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी से जब इस विषय पर जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि आज सुबह फोन द्वारा उनको जानकारी दी गई थी। विधायकों के नहीं पहुंचने से कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रताओं में खासी नाराजगी दिखी। कार्यक्रम में लगे फ्लेक्स पर भी दोनों क्षेत्रीय विधायकों की फ़ोटो गायब दिखी।

जिला प्रसासन ने कि दोनो विधायकों की उपेक्षा – राजीव लखनपाल

कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव लखनपाल ने कहा कि जिले का इतना बड़ा कार्यक्रम और जिस क्षेत्र में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है वहीं के क्षेत्रीय को न बुलाना जिला प्रशासन से बड़ी चूक हुई है। और न ही फ्लेक्स पर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर तथा पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की फ़ोटो को भी न लगाना कहीं न कही जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपेक्षा की गई। राजीव लखनपाल ने बताया कि उन्होंने ने इसकी शिकायत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत की है।