कटघोरा : भालुओं ने ग्रामीण के घर बोला धावा.. कमरे में घुसे दो भालुओं को किया बन्द.. वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में.

कोरबा/कटघोरा 12 दिसंबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ ) : कटघोरा वनमण्डल में हांथीयों कई चहल कदमी के साथ ही भालुओं में भी गावों में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। बतादें की आज शाम लगभग 8 बजे केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल के ग्राम कुर्था कुल्हरिया में एक ग्रामीण के घर दो भालू घुस गए। ग्रामीण का परिवार सर्दी से बचने के लिए अलाव के पास बैठे थे। दो भालू एक कमरे में एक साथ घुस गए। जिस कमरे में भालू घुसे थे ग्रामीणों ने उस कमरे का दरवाज़ा बाहर से बन्द कर दिया।

ग्रामीण परिवार कमरे का दरवाजा बंद कर वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। केंदई रेंजर अभिषेक पांडेय को सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम गठित कर ग्राम कुर्था कुल्हरिया में ग्रामीण के घर भेजा। जहां वन कर्मियों ने जेसीबी के जरिये कमरे में बंद दोनों भालुओं का रेस्क्यू प्रारम्भ किया। दोनों भालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू कर केज में बंद किया गया। उसके पश्चात दोनों भालुओं को सुरिक्षत जंगल की ओर छोड़ दिया। दोनों भालुओं द्वारा किसी प्रकार का किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया ।

बतादें की केंदई रेंज में हांथीयों का दल बड़ी संख्या में इस वक्त विचरण कर रहा है। जानकारी अनुसार कापा नवापारा में 22, लालपुर में 3 तथा परला में 11 हांथीयों का दल अपनी पैठ बनाये हुए है साथ अब लोगो को जंगली भालुओं का डर भी सताने लगा है।