कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : सारे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के बेरोजगारी भत्ता ना मिलने के विरोध में युवा मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश आवाहन पर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जा रहा है. युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं सारे मोर्चा के संयुक्त टीम ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करगी. जिसमें कोरबा जिले के कटघोरा मे 1 अगस्त को भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सह प्रभारी ओपी चौधरी के नेता मौजूद रहे. आपको बता दें भाजपाइयों का कहना है कि ”भूपेश सरकार जिस ने वादा किया था कि जब यह सरकार में आएंगे तब बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे पर आज दिनांक तक एक बेरोजगार को भी 1 रुपया बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है. विरोध में पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा अपना अपना प्रदर्शन कर रही है.”
इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि ”भूपेश सरकार ने किस तरह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर जिस तरह वादाखिलाफी की है,अगर वे उनकी मांगों को पूरा नहीं करेंगे तो 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सारे युवा छत्तीसगढ़ में तख्तापलट करेंगे। जब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता तब तक हमारा यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.” युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री नरेंद्र देवांगन ने बताया कि ”वे लगातार युवाओं के हित की बात करेंगे और युवाओं के साथ रहेंगे।
.”कौन-कौन होगे शामिल :
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश सह प्रभारी ओ पी चौधरी भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक लखन लाल , पूर्व खाद्य आयोग अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबे , भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विकास महतो , युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा चिंटू राजपाल, विधानसभा प्रभारी जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।