कटघोरा : भाजपा मंडल द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आगाज , सदस्यों के बीच बौद्धिक चर्चाएं वरिष्ठ नेताओं का हुआ संबोधन

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना :- भारतीय जनता पार्टी कटघोरा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण पर आज मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय प्रशिक्षण के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कटघोरा मण्डल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा जिला मंत्री संतोष कुमार देवांगन और प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ट राजकुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया.

प्रमुख वक्ता डॉ चंद्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में देश में विकास और सुशासन को एक नई दिशा दी है I इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व पार्टी के कार्यों आदि की जानकारी दी जाएगी। देश सर्वोपरि है, प्रशिक्षण के माध्यम से यह भावना कार्यकर्ताओं के अंदर जगानी है। भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन ने इस बैठक में बताया कि प्रशिक्षण के लिए विषय तैयार किए गए है और अखिल भारतीय स्तर पर विषय प्रमुख वक्ता नियुक्त किए गए है जो अपने कुशल वक्तव्य से भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास करेंगे. जो इन प्रशिक्षण शिविरों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे । आज की बैठक में प्रशिक्षण शिविर के प्रबंधन, व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई और पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी गई। आज के कार्यक्रम में कटघोरा, छुरी, ढेलवाडीह तथा कटघोरा मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

आज के अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पवन गर्ग , भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष कटघोरा धन्नू प्रसाद दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेश शर्मा, वक्ता डॉ चन्द्रा, छुरी नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरा नंद पंजवानी, कटघोरा नगर पालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, सुशीला बिंझवार, अभिषेक गर्ग, कटघोरा भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी नवीन गोयल, ललिता डिक्सेना पर्व नपाप अध्यक्ष कटघोरा, पवन अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष नपाप कटघोरा, प्रदीप पांडेय पर्व जिला कार्य समिति सदस्य कोरबा, अजय धनोदिया, राजेन्द्र टण्डन तथा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे