कोरबा/कटघोरा 11 मार्च 2024 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : ब्रह्माकुमारीज आश्रम कटघोरा में महाशिवरात्रि एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि के तौर पर इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संजय गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्षा पिंकी गर्ग व उपाध्यक्षा रेखा बंसल, श्री राम सेवा समिति से बहन श्यामा सोनी, व्याख्याता ओमप्रकाश कश्यप, शिक्षिका पूजा एवं भारती तथा ब्रह्माकुमारीज कोरबा की मुख्य प्रशासिका बीके रुक्मणि दीदी, सह संचालिका बीके बिंदु दीदी, ब्रह्माकुमारीज कटघोरा केंद्र प्रभारी बीके कुसुम बहन उपस्थित रहीं, साथ ही तकरीबन 150 की संख्या में कटघोरा व आसपास के क्षेत्रों के आम नागरिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बीके मधुबाला के द्वारा ब्रह्माकुमारीज संस्था का परिचय दिया गया। बीके कंचन बाला मौर्य जी के द्वारा मंच संचालन किया गया। अतिथियों के स्वागत में आवाशीय बालिका छात्रावास की कन्याओं के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन व केक काट कर किया गया। जिसमे कटघोरा के उद्योगपति राम सिंघानिया एवं किशोर अग्रवाल तथा ए टू जेड सोल्यूसन के सदस्य गण व गायत्री परिवार की अध्यक्षा पुष्पा मित्तल उपस्थित रहीं । बीके लक्ष्मी नारायण मौर्य के द्वारा भाव विभोर कविता प्रस्तुत किया गया।
बीके बिंदु बहन जी के द्वारा महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बतलाया गया। बीके रुक्मणि दीदी जी के द्वारा परमात्म अवतरण का सन्देश दिया गया। शिक्षिका पूजा एवं भारती नें नारी सशक्तिकरण पर अपने उदगार प्रस्तुत किये। पिंकी गर्ग (मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्षा ) नें कहा महाशिवरात्रि व महिला दिवस एक ही दिन इस बात को भी दर्शा रहा है की शिव अपनी शक्तियों के साथ प्रत्यक्ष होते हैं। श्री राम सेवा समिति की सदस्या नें सबको महाशिवरात्रि व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाइयाँ दीं, आईपीएस के प्राचार्य श्री संजय गुप्ता नें लड़कों व लड़कियों के बिच भेदभाव ना किये जाने का सन्देश दिया।
ब्रह्माकुमारीज संस्था प्रांगण में परमपिता परमात्मा शिव की याद में ध्वजारोहण किया गया, वहीं प्रांगण में ही मनोरम शिवलिंग की स्थापना की गई थी जिसे देखने लोगो की बड़ी लम्बी कतार लगी हुई थी, कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे तमाम लोगों को भोग-प्रसाद वितरण किया गया। समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।