![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/09-54-28-IMG-20200722-WA0006-1024x461.jpg)
कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा :- आज से कोरोनो महामारी के कारण पुनः छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमे कोरबा जिला के सभी नगरी क्षेत्र में भी लॉकडाउन है, वही कटघोरा प्रशासन भी इस महामारी के कारण सभी लोगो को मास्क पहनने के लिए व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने का समझाईस दे रहे हैै
जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूम रहे है उनसे 100 रुपये का आर्थिक दंड लिया जा रहा हैं व उनके द्वारा चालान रशीद भी दिया जा रहा है, जिसमे मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ,सहायक राजस्व निरीक्षक फराज खान व शीलम खान के द्वारा किया जा रहा है।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG_20200714_143511_1-01-1024x779.jpeg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)