कटघोरा: बालिका वधू तक पहुंची चाइल्ड लाइन और महिला-बाल विकास विभाग की टीम.. समझाइस देकर रुकवाया गया बाल-विवाह.. परिवार ने सौंपा शपथपत्र.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 में चाइल्ड लाइन,महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नाबालिक का बाल विवाह रुकवाने में कामयाबी पाई है. नाबालिक के परिवार से महिला-बाल विकास विकास के अफसरों ने इस बाबत एक शपथपत्र भी लिया है जिसमे दुल्हन के बालिग होने तक शादी और विदाई नही करने का आश्वासन दिया है. सम्भवतः कल नाबालिग दुल्हन के परिजन कल टीम के साथ सीडब्लूसी के सामने पेश होंगे.

इस बारे में बताया गया कि कटघोरा के महिला-बाल विकास विभाग को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है. यहां दुल्हन की आयु 18 वर्ष से कम है. स्कूली दस्तावेज की जांच में भी यह पाया गया कि दुल्हन की उम्र 17 वर्ष 11 माह व 22 दिन है. इस तरह नियमतः दुल्हन के बालिग होने में आठ दिन शेष है. परिजनों ने टीम की समझाइस पर अपनी सहमति दी और शादी नही करने की बात स्वीकारी. टीम ने उन्हें कहा है कि आगामी आठ दिन बाद वे दुल्हन की शादी कर उसे विदा कर सकते है. इस समझाइस के पश्चात वधूपक्ष ने वर पक्ष को खाना खिलाकर विदा किया. इस बाल विवाह को रुकवाने में चाइल्ड लाइन की प्राइम मेम्बर भावना शुक्ला, सेंट्रल को-ऑर्डिनेटर गणेश जायसवाल, महिला-बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक अनिता ऑडिल, पितर जाटवर, सुब्रा गोस्वामी, अन्य कार्यकर्ता, सहायिका व महिला पुलिसकर्मी मौजूद थे.