कटघोरा : प्रतिबंध के बाद भी जारी है रात में रेत का अवैध परिवहन..पुलिस की कार्यवाही में 4 ट्रैक्टर – ट्राली को किया गया जब्त..

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : कोरबा जिले में प्रशासन द्वारा रेत खनन तथा परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके बाद भी कटघोरा तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन तेजी से जारी है. अधिकारियों की कार्रवाई के बाद भी अवैध रेत के परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है. बीती रात को भी कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के निर्देश पर पुलिस की औचक कार्रवाई करते हुए रात के समय रेत का अवैध परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने जब्त किया है.

धवईपुर के अहिरन नदी से रेत निकासी पर प्रतिबंध के बावजूद माफिया यहां धड़ल्ले से रेत का उत्खनन कर उसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. यहां नजदीकी रेत घाट से रेत निकालने का सिलसिला अभी जोरों पर चल रहा है. नियम कानून को धता बताते हुए यहां पर रेत माफिया सक्रिय हैं और लगातार अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं. एक ओर यहां पर पहले से जिले में रेत के खनन पर प्रतिबंध विद्यमान है. किसी भी नदी से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के आदेश जारी किये गये हैं. बावजूद इसके यहां पर इन नियमों की किसी को परवाह नहीं है.

बतादें की जिले में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध के बाद कटघोरा थाना क्षेत्र के आसपास धवईपुर, मुडाभाठा, कसरेंगा, पुछापारा तथा अन्य जगहों से रात के अंधेरे में अवैध रेत परिवहन के काम को अंजाम दिया जा रहा है. खनिज विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है जो प्रतिबंध के बाद भी रात में अवैध उत्खनन कर रहें हैं.