कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): कटघोरा वनमण्डल कार्यालय में आज पौधा तुंहर दुआर योजना का उद्धघाटन किया। इस मौके पर डीएफओ हेमलता यादव ने भी इस योजना को वन विभाग के माध्यम से जिले के आम लोगों तक सरलता के साथ पहुंचाने की बात कही। आज इस योजना के तहत जागरूकता रथ को पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, कटघोरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रतन मित्तल ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। छत्तीसगढ़ वन विभाग की इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को वनों के प्रति और घटते हुए वनों को लेकर जागरूक करना है। पिछले कुछ दशकों में जलवायु परिवर्तन बड़ी तेजी से हुआ है , इसकी मुख्य वजह कहीं न कहीं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा इस अभियान को प्रारंभ किया। इसमें आम लोगों को आसानी के साथ फलदार पौधे उपलब्ध कराकर घटते हुए वनों को बचाने के लिए और सूखे हुए स्थानों में हरियाली लाई जा सके।
इस योजना के तहत सभी लोग अपने-अपने घरों में पौधा रोपित कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए अहम योगदान दें। वन मण्डल द्वारा इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। वन विभाग के द्वारा जिले के सभी क्षेत्र में इस योजना के जागरूता रथ को द्वारा लेकर जा रही है। नि:शुल्क पौधा वितरण सभी वर्गों के लोगों को घर पहुंच सेवा के माध्यम से दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने बताया कि हमारा कोरबा प्राकर्तिक संपदाओं से भरा हुआ हैं और इसे पूरी तरह संरक्षित रखने की जरूरत हैं, पर्यावरण शुद्ध रहें इस दिशा में हम सबको मिलकर प्रयास करना हैं। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी एक-एक फलदार पौधे लगाए और उसका अच्छी तरह से संधारण करें, ताकि पौधा आगे जाकर पेड़ के रूप में विकसित हो और इससे आमदनी देगा और यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है।
वनमण्डल के पौधा तुंहर दुआर योजना के जागरूता रथ को कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा हरी झंडी दिखाकर निशुल्क पौधा वितरण वाहन को रवाना किया। उन्होंने बताया कि वन विभाग आसपास के ग्रामीणों को निशुल्क पौधा उपलब्ध करा रहा है। फलदार पौधे जो भी ग्रामीणों अपने खेतों में रोपित करना चाहते हैं, वह डीएफओ, रेंजर व नर्सरी प्रभारी को जानकारी देकर निशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं। यह पौधे सिर्फ फलदार पौधे ही होंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग की यह सराहनीय पहल है, जिससे हम फलदार पौधो का रोपण कर सकेंगे और क्षेत्र में अच्छे फलों के उत्पादन होने से दूसरे क्षेत्रों में निर्भरता भी कम होगी। यह स्थानीय ग्रामीण लोगों को आय का एक साधन भी होगा।
इस दौरान कटघोरा वनमण्डल डीएफओ हेमलता यादव, उप वनमण्डलाधिकारी चंद्रकांत टिकरिया, कटघोरा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, कटघोरा रेंजर अशोक, सुखदेव सिंह मरकाम, संतोष कुमार रात्रे, राहुल शर्मा, सौरभ शर्मा तथा बड़ी संख्या में वनकर्मी उपस्थित रहे।