कटघोरा पुलिस द्वारा त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने शहर में निकाली फ्लैग मार्च..

कटघोरा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- कटघोरा में आगामी त्यौहार दीपावली के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे। इस उद्देश्य को लेकर कटघोरा शहर के चौक चौराहे से कटघोरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला,भारी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ हूटर बजाते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को इस बात तसल्ली दिलाई कि त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर काफी भीड़ भाड़ एरिया में खरीदारी कर रहे किसी भी प्रकार की घटना वह वारदात ना हो जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है

इसके अलावा 14 नवंबर को दीपावली पर्व है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांति व्यवस्था को भंग करने की मंसा रखने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। इन सबके मद्देनजर की गई तैयारी की लोगों की तसल्ली दिलाने के लिए पुलिस ने कटघोरा तहसील कार्यालय से फ्लैग मार्च आरंभ कर जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड थाना क्षेत्र के होते हुए थाना पड़ाव होकर कटघोरा थाना के में फ्लैग मार्च निकाला गया ।