कटघोरा : नवरात्र और दशहरा पर्व पर कटघोरा थाना मे शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न.. शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील.

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर कटघोरा थाना कार्यालय परिसर मे नवरात्र और दुर्गा पुजा पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए बुधवार को शांति समिति की बैठक कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन के मार्ग दर्शन पर कटघोरा थाना उपनिरीक्षक माधव तिवारी व प्रधान आरक्षक धनंजय कुमार नेटि की उपस्थिति मे किया गया. शांति समिती की बैठक मे पहुंचे कटघोरा के सभी जन प्रतिनिधि, बुद्धिजिवी, पत्रकार की बैठक आहूत कर थाना उपनिरीक्षक माधव तिवारी ने कहा की सरकार व जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित गाइडलाइन के अनुसार पर्व को मनाना है.

उन्होने कहा की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रतिमा को 8 फुट से अधिक स्थापित नहीं करना है. तथा पूजा के दौरान किसी भी मंडप स्थल पर जाने के लिए तोरण द्वार नहीं बनाए जाएंगे. उन्होने यह भी कहा की पर्व आपसी भाइचारा के साथ मनाएं.

उन्होने यह भी कहा की पर्व के दौरान किसी तरह से असमाजिक तत्व के व्यक्ति अगर शांति भंग करने की कोशिश करेंगे तो उनके विरुद्ध डिजास्टर मेंट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. थाना उपनिरीक्षक ने कहा है की किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नही है, वहीं असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

पुलिसबल पूजा के दौरान पूरे शहर व पुजा स्थल की निगरानी करेगी उन्होने कहा कि पूजा और पर्व के दौरान किसी भी असमाजिक तत्व के व्यक्ति अफवाह फैलाते हैं तथा शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना थाना और पुलिस को तत्काल दें इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, राजेंद्र टंडन , पार्षद संजय अग्रवाल, असमेर सिंह पोर्ते, रोशन मोहम्मद, गोवर्धन साहू, पत्रकार शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल , आशुतोष शर्मा, सत्या साहू, आलोक पांडेय, अयान अली उपस्थित रहे.