कटघोरा : नगर में सांड का आतंक, हमले में कई लोग हो चुके हैं घायल, बस स्टैंड के यात्रियों सहित साथ ही नगर के व्यवसायी व आम लोग हो रहे परेशान.

कोरबा/कटघोरा 29 अक्टूबर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पिछले कई महीने से शहर में घूम रहे एक सांड (Bull) के चलते गुमटी-ठेला संचालक व राहगीर काफी परेशान हैं। सांड फुटपाथ पर चलने वाले राहगीरों व फल, गुपचुप ठेला लगाने वाले व्यापारियों पर हमला कर देता है। हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं, वहीं कई बार बड़ा हादसा (Accident) होते-होते बचा है।

बताया जा रहा है कि कटघोरा स्थित बस स्टैंड व नगर के कई स्थानों में कई बार होटल व्यवसायी व फल ठेला व्यवसायियों पर सांड हमला (Bull attack) कर चुका है। इस संबंध में नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नही है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सांड को अन्यत्र भेजने किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सांड की चपेट में कई बुजुर्ग व महिलाएं भी आ चुकी हैं। दिन भर मुख्य मार्ग व बस स्टैंड में विचरण करने से राहगीरों पर भी हमले का खतरा बना रहता है। वहीं नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों की रोकथाम के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर पालिका व पशु विभाग की उदासीनता से सांड के कारण स्थानीय बस स्टैंड वासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है।