कटघोरा : नगर में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस.. शासकीय कार्यालयों के साथ साथ नगर में शान से लहराया तिरंगा.. कोविड प्रोटोकॉल का रखा गया पूरा ध्यान.

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के उपनगरीय क्ष्रेत्र कटघोरा में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य संगठनों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कटघोरा तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी नंदजी पांडेय जी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और कटघोरा थाना परिसर में थाना प्रभारी नवीन देवांगन द्वारा ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान कर तिरंगे को सलामी दी गई। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। इस मौके पर जनपद सदस्य एवं जनपद पंचायत कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे साथ ही कटघोरा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति धान उपार्जन केंद्र में जिला सहकारी समिति के प्रतिनिधि देव दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

कटघोरा नगर पालिका परिषद कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्तिथि में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया। और कटघोरा शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष राजीव लखनपाल के निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, राज जायसवाल, किशोर लखनपाल, पार्षद संजय अग्रवाल, जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष भावना जायसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला समन्वयक आशुतोष शर्मा, लाल बाबू ठाकुर, गोपाल शर्मा, अशोक गौराहा, जितेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी द्वारा यूथ फाउंडेशन के सदस्यों का किया गया सम्मान.

73 वां गणतंत्र दिवस पर कटघोरा थाना प्रभारी द्वारा यूथ फाउंडेशन के सदस्यों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। युयः फाउंडेशन द्वारा सतत कई वर्षों लोगों की सेवा करते चले आ रहे हैं। उनके इस निस्वार्थ भाव की सेवा गरीब निसहाय लोगों को निरंतर मिल रही है। जिसे लेकर आज 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी ने यूथ फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया।