कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :- जिला प्रशासन द्वारा मिठाई व्यवसाय को 2 दिन पूर्व छूट ना मिलने के कारण कटघोरा क्षेत्र में होटल व्यवसायियों द्वारा किराना दुकान में सभी प्रकार के मिठाई की सप्लाई कर किराना व मिठाई बेचने की व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन कल रात कलेक्टर के निर्देश पर मिठाई व्यवसाय को त्यौहार को देखते हुए 3 दिनों के लिए होटल में बेचने का आदेश जारी किया गया है लेकिन कटघोरा क्षेत्र में किराना व्यवसाई अभी भी अपने दुकान के सामने मिठाई उपलब्ध है लिखकर सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक अपने दुकान में मिठाई बेच रहे हैं। लेकिन प्रशासन मौन बैठी हुई है। वहीं किराना व्यवसायी अपने मोबाइल पर स्टेटस के जरिये मिठाई बेचने का प्रचार भी कर रहे हैं। शासन के नियमानुसार पैकिंग वाले मिठाई ही बेचा जा सकता है लेकिन होटलों में बने कच्चे पदार्थ खरीद कर बेचना गलत साबित हो सकता है। जिला प्रशासन के निर्देश पर सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है, इसके बावजूद भी कटघोरा शहर में बड़े व्यवसाई अपने मनमानी ढंग से एक शटर खोलकर शाम 4:00 बजे तक मिठाई के साथ-साथ गरम गरम नाश्ते का विक्रय भी कर रहे हैं। जबकि होटलों को लॉक डाउन अवधी में होम डिलीवरी की सुविधा देना है लेकिन यहां चोरी छुपे होटल के अंदर से मिठाईयां बेची जा रहीं हैं। नही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बाद भी इन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है, यह देखने वाली बात है कि अब समाचार प्रसारित होने के बाद क्या प्रशासन इस ओर ध्यान देता है कि नही …