कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना: जिलेभर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर जिलाधिकारी किरण कौशल के निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय दंडाधिकारी सूर्यकिरण तिवारी निकटस्थ ग्राम धंवईपुर के माइक्रो कंटेन्मेंट का जायजा लेने पहुंची हुई थी. यहां उन्होंने क्लस्टर निगरानी दल के सदस्यों के साथ अहम बैठक करते हुए कोविड उन्मूलन के लिए किए जा रहे कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक दिशानिर्देश दिए. एसडीएम ने निगरानी दल के सदस्यों से डोर टू डोर सर्वे में तेजी लाने, लक्षणयुक्त व लक्षणरहित मरीजो की पहचान करने, संदिग्ध मरीजो को प्रोफाइएक्सिस दवा उपलब्ध कराने, आइसोलेटेड मरीजो का दैनिक स्वास्थ्गत रिकार्ड दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त श्रीमरी तिवारी ने जोन के कोरोना मरीजो और उनके परिजनों से संवाद करते हुए उनका हाल चाल जाना. मरीजो से ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर व दवाओं की की उपलब्धता तथा निगरानी दलों की उपस्तिथि जैसे विषयों पर पूछताछ की. इस दौरान जनपद व राजस्व के अधिकारी भी उपस्थित थे.