कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) शारदा पाल / कटघोरा :- नगर में होली का त्योंहार शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण से मनाए जाने के लिए नागरिकों की एक बैठक कटघोरा थाना परिसर में आयोजित हुई। शांति समिति की इस बैठक में कटघोरा SDOP पंकज पटेल व थाना प्रभारी कटघोरा रघुनंदन शर्मा ने लोगों से शांति एवं सोहार्द बनाए रखने की अपील है। कटघोरा नगर में होली का त्योंहार शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण से मनाए जाने के लिए नागरिकों की एक बैठक थाना परिसर में आयोजित हुई। शांति समिति की इस बैठक में थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने लोगों से शांति एवं सोहार्द बनाए रखने की अपील है। इस अवसर पर नगर के लोगों ने कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के लिए थाना प्रभारी से मांग की। जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। आयोजित बैठक में नगर के सभी धर्मो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहां कि पर्व के दौरान वे सभी से शांति पूर्वक पर्व मनाने की समझाइस दें। पुलिस सभी के साथ है और किसी भी तरह की घटना आसपास के क्षेत्र में अगर होती है, तो वे थाने में सूचना देने के साथ ही 112 डायल का उपयोग करें। इससे पुलिस उनकी मदद में समय पर पहुचेगी। पर्व के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। उपद्रव करने वाला चाहे जो भी हो उसे बक्सा नही जाएगा। अभी देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने पर भी जानकारी दी गई। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी रुद्रपाल कंवर ने कोरोना वायरस से बचाव व इससे होने वाले दुष्प्रभाव के विषय पर जानकारी दी।
इस मौके पर शांति समिति की बैठक में कटघोरा SDOP पंकज पटेल, तहसीलदार रोहित शर्मा, नायाब तहसीलदार रविशंकर राठौर, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, छुरी नगर पंचायत उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, कटघोरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशरफ मेमन, कटघोरा BMO रुद्रपाल कंवर, राजीव लखनपाल, पत्रकारों में अजय धनोदिया, राहुल डिक्सेना, शशिकान्त डिक्सेना, शारदा पाल, जयप्रकाश साहू, शिव शंकर जायसवाल, अरविंद शर्मा, रविन्द्र चौहान, नवीन गोयल, आलोक पांडेय, फरीद खान एवं बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।