कटघोरा: तानाखार में ट्रक व बाइक भिड़त, बाईके सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :– एनएच में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है कटघोरा थाना अंतर्गत तानाखार मुख्य मार्ग पर प्रवासी मजदूरों से भरी बस ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार CG 12 M 4096 को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तथा बस आ जाने के कारण बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई कटघोरा पुलिस ने बस ड्राइवर और परिचालक को थाने में लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी चालक का नाम चुन्नीलाल पिता टेकराम उम्र 43 वर्ष है। पुलिस ने बाइक सवार मृतक के शव को कटघोरा सामुदायिक केंद्र में भेज दिया गया है,

आरोपी बस चालक से पूछताछ में जानकारियां मिली है, कि महाराष्ट्र पासिंग की बस MH48 A 8496 जो कि झारखंड के गढ़वा से नागपुर जाने के लिए रवाना हुई थी, बस में अभी 26 मजदूर सवार हैं। और सभी सकुशल हैं इस हादसे में अपनी जवान गवाने वाले बाइक सवार का नाम कृष्णा बिंझवार बताया जा रहा है। कृष्णा गांव बरपाली का रहने वाला है जानकारी के मुताबिक कृष्णा कटघोरा से चिकन लेकर वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान तानाखार के पास ग्रीनवेज ढाबा के नजदीक यह घटना घटी , बस ने टक्कर इतनी जोर से मारी बाइक में कि कृष्णा के सिर पर गंभीर चोट आई ,अधिक खून बहने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ।

आरोपी बस ड्राइवर ने बताया कि दुर्घटना वाली जगह पर सड़क बिल्कुल सीधी है उसके बस की रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी तभी कटघोरा की ओर से बेहद तेज रफ्तार में एक बाइक सवार आते हुए दिखा, बाइक की रफ्तार 80 KM.के आसपास थी, वह अपने दिशा को छोड़ विपरीत दिशा से आगे बढ़ रहा था, मोटरसाइकिल को बचाने ड्राइवर ने बस दूसरी दिशा में ले लिया लेकिन मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने से कृष्णा ने बाइक अचानक मोड दी और फिर मोटरसाइकिल सीधे बस के सामने हिस्से में जा टकराई,जिससे यह घटना घटित हुई बस में सवार सभी मजदूर महाराष्ट्र के हैं और सभी झारखंड के गढ़वा से वापस महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। घटना के बाद कटघोरा पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया फिलहाल बस कटघोरा थाने में खड़ी है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है कटघोरा पुलिस बस के मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है । बस को उसके गंतव्य के लिए छोड़ा जाए अथवा मजदूरों को किसी अन्य बस से भेजा जाए इस पर अभी विचार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए मजदूरों को बस से नहीं उतरने दिया है.