कटघोरा : जिला बनांओ अभियान को 302 दिन हुए पूरे.. CM की घोषणा पर अब तक नही हुआ अमल.. नही बैठे एडिशनल कलेक्टर और न एडिशनल एसपी.. जिले की मांग बनी, आर पार की लड़ाई.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन लगातार 302 दिन से जारी है।अधिवक्ता संघ ने कटघोरा को जिला बनाने की जिद ठान ली है इस मांग पर अड़ गया है कि सबसे पुरानी तहसील व अनुविभाग को जिले का दर्जा दिया जाए,,,

अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आज 302 दिन हमारे आंदोलन को हो गया है। और हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग पर विचार करते हुए आगामी दिनों में इसे पूरा करने का प्रयास करेगी। जिला से उपेक्षित कटघोरा नगर के लोगों के लिए अब यह आर-पार की लड़ाई बन चुकी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मार्च में जब हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था, कि आने वाले दिनों में कटघोरा में एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की जाएगी लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी आज तक इस घोषणा पर अमल नहीं किया गया है। अधिवक्ता संघ का कहना है कि क्रमिक धरना प्रदर्शन जब तक जिला नहीं बन जाता तब तक जारी रहेगा।

कटघोरा जिला बनाओ अभियान समिति के क्रमिक धरना प्रदर्शन में सर्व दलीय राजनीतिक दल, सर्व समाजिक संगठम, पत्रकारों का समर्थन मिला हुआ है। जिसे लेकर कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा की अगुवाई में अधिवक्ता संघ व पत्रकारों का दल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने रायपुर मुख्यमंत्री निवास पर गए थे। जहां मुख्यमंत्री ने कटघोरा जिला को लेकर कहा था कि आगामी जिलों की घोषणा में कटघोरा को जिला बनाये जाने पर विचार किया जाएगा। अधिकवक्ताओं व कटघोरा के लोगो को मुख्यमंत्री के कोरबा जिले के दौरे का इंतजार है। जिसमें मुख्यमंत्री से अधिवक्ता संघ पुनः मिलकर कटघोरा जिला बनाये जाने की मांग को पूरा करने के लिए कहेगा।