कटघोरा : ज़रा संभल के.. न्यू बस स्टैंड की सड़कों पर निकले सरिया दे रहे बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण.. नगर पालिका परिषद मामले से अनभिज्ञ.

कोरबा/कटघोरा 12 अगस्त 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड के भीतर जाना इस समय किसी खतरे से कम नहीं। वजह है की सड़को में निकले सरिया इस समय लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे है। न्यू बस स्टैंड के भीतर इस समय सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो जाने से खतरनाक सरिया निकल जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बतादें की कटघोरा न्यू बस स्टैंड सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड है यहाँ दिन और रात बसों का आना जाना लगा रहता है। यहाँ से लम्बी दूरी की बसें आती जाती हैं। और कटघोरा नगर के लोगों का भी दिन भर आना जाना लगा रहता है। लेकिन इस समय बस स्टैंड के दोनों तरफ आने जाने के रास्ते व बस स्टैंड के भीतर का फर्श गड्ढों में तब्दील होते जा रहा है। जिसकी वजह से फर्श में उपयोग की गईं सरिया अब फर्श से बाहर निकल गए हैं। जोकि काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

नगर पालिका परिषद ने बस स्टैंड प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार तो किया, लेकिन गड्ढों पर ध्यान नही दिया वजह यह हुआ कि फर्श की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है। जबकि दिन भर नगर पालिका के कर्मचारियों का यहां आना जाना लगा रहता है। लेकिन इन सबके बावजूद इस ओर नगर पालिका का ध्यान नहीं देना पूरी तरह विभाग की निष्क्रियता सामने ला रही है। सड़कों पर सरिया का निकलना किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इन निकले हुए सरिया से इस रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को भी खतरे का सामना करना पड़ रहा है।

बस स्टैंड के लोगों का कहना है कि नगर पालिका बस स्टैंड की ओर बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहा है। उसी का नतीजा है कि सड़कों की स्थिति बद से बदत्तर होते जा रही है। और बस स्टैंड के भीतर पीने के पानी की व्यवस्था नही होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जबकि यहां से लम्बी दूरी के यात्रियों का दिनभर आना जाना लगा रहता है। नगर पालिका को बस स्टैंड की सड़कों को पुनः बनाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है।