कटघोरा जनपद में सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई, इस बैठक में जनपद सदस्य शामिल हुए और कई एजेंडों पर चर्चा की गई, मुख्य मुद्दा जनपद की करोड़ों की जमीन की गुपचुप रजिस्ट्री का मामला गरमाया रहा, जमीन मामले रजिस्ट्री को शुन्य करने कलेक्टर को प्रस्ताव बनाकर भेजा ….

कटघोरा (हिमांशु डिक्सेना) :- आज आनन-फानन में कटघोरा जनपद में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें गिनती के आठ 10 जनपद सदस्य ही उपस्थित रहे, इस बैठक में जनपद पंचायत की करोड़ों की जमीन का गुपचुप तरीके से की गई रजिस्ट्री का मामला मुख्य मुद्दा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व में कटघोरा के सरकारी जमीन के व्यापक पैमाने पर हेरा फेरी का सनसनीखेज मामला कटघोरा क्षेत्र में उजागर हुआ था। कुछ लोगों ने मिलकर जनपद पंचायत की करोड़ों की जमीन को चंद लाख रुपए में रजिस्ट्री कराकर 30 साल के लिए लीज पर लेने का दुस्साहस किया था।काफी समय तक इस मामले को दबाने का गड़बड़झाला उजागर होने से जनपद सदस्यों से लेकर क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों में नाराजगी और असंतोष बढ़ता दिखा । और जब इस मामले की जानकारी जिला कलेक्टर को लगी तो उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। और कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा फ़ाइल मंगा कर जांच की जा रही है। आज सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कर बैठक में इस रजिस्ट्री को निरस्त कर शून्य घोषित करने के कलेक्टर के पास भेजा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस गड़बड़झाला में शामिल रहने वाले कर्मचारियों पर कब गाज गिरती है यह देखने वाली बात होगी…..