कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) 17 जून 2023 हिमांशु डिक्सेना : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा के समस्त ब्लॉक इकाई की आज कटघोरा पीडब्लूडी विश्राम गृह में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में कटघोरा जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल तथा जिला सचिव निशांत झा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तथा इस बैठक में कटघोरा, पाली, कुसमुंडा, बांकी मोंगरा, पोंडी उपरोडा के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, सदस्य उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा की यह इस वर्ष की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारणी को लेकर पुनः गठन को लेकर सहमति बनी। जिसपर सभी सदस्यों की सहमति से ब्लॉक अध्यक्षों को पुनः जिम्मेदारी सौपी गई। बैठक में संगठन के विस्तार वर्ष कार्यशैलियो की समीक्षा के साथ साथ आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकार के लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय पत्रकारिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि शुद्ध रूप से गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय करे ना की पत्रकारिता। पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है।पत्रकारिता में शुद्धता व पवित्रता लाने के लिए हमें दिनकर कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे कलम कारों की जीवनी पढ़कर अपने आचरण में उतारना चाहिए। समस्यात्मक खबरों को प्रकाशित करने में तनिक भी संकोच ना करें। बल्कि निर्भीकता पूर्ण तरीके से प्रकाशित करें।
बैठक में जिला प्रवक्ता के पद पर आलोक पांडेय को नियुक्त किया गया। आलोक पांडेय ने बैठक के दौरान मंच संचालन किया। बैठक समाप्ति पर आभार सच्चिदानंद तिवारी द्वारा किया गया। आज की बैठक में कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकान्त डिक्सेना, पाली ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जायसवाल, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष ओम गभेल, बांकी मोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष, पसान ब्लॉक सचिव जुबेर खान, शारदा पाल, आशुतोष शर्मा, मलय जायसवाल, अयान अली, हिमांशु डिक्सेना, सूरज कश्यप, मनहरण साहू, विमल कुमार, नंदकिशोर सोनी, फिरत पाटले, विकास सोनी, मनीष महंत, इंद्र नारायण, राज कुमार साहू, घासी दास, शंकर दीवान, अनिल पाल, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।